Home क्राइम पुलिस ने लूट की योजना बनाते बदमाशों को हथियार एवं कारतूस के...

पुलिस ने लूट की योजना बनाते बदमाशों को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने लूट की योजना बनाते एक बदमाश को हथियार व कारतूस के साथ पकड़ा है। बता दें कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पिपरा थानाक्षेत्र के चॉप चौक से सीताकुण्ड के तरफ जाने वाले पुल के पास हथियायर से लैस कुछ अपराधी राहगीर से लूट-पाट की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के कुशल मार्गदर्शन एवं डीएसपी चकिया के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र के चॉप चौक से सीताकुण्ड की तरफ जाने वाले पुल के पास से अवैध देसी पिस्तौल एवं दो कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, वहीँ इनके अन्य साथी पुलिस को देखते हुए फरार हो गए, इस संदर्भ में पिपरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

पकडे गए अपराधी की पहचान राहुल सहनी, थाना-पिपरा, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है,जिसका पहले से भी अपराधिक इतिहास है जो पिपरा थाना में दर्ज है वहीँ पुलिस को छापेमारी के क्रम में इसके पास से एक देसी पिस्तौल एवं दो कारतूस बरामद किया गया। साथ ही उक्त छापेमारी में शामिल पुलिस दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया,सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, पिपरा थाना,दरोगा धर्मवीर कुमार चौधरी,विष्णुदेव सिंह के आलावा सशस्त्र बल शामिल थे।

Previous article50 हजार का इनामी बदमाश सुधीर सिंह गिरफ्तार, हत्या व रंगदारी समेत कई मामलों में वांछित
Next articleमुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत 48 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिलें वितरित