औरंगाबाद। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर श्री संकट मोचन मानस मंदिर धर्मशाला चौक औरंगाबाद परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पुजारी राम प्रसाद पांडे, पुजारी अजय पांडे एवं दीपक पांडे ने समवेत स्वर में वैदिक मन्त्रों के पाठ से किया। डी. आनंद ने हनुमान चालीसा का पाठ किया ,तत्पश्चात बजरंगबली ,शनिदेव तथा राधा कृष्ण पर केंद्रित कई भजनों को प्रस्तुत किया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि हर वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है । यह दिवस विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और समावेशन के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है। आगे उन्होंने कहा कि स्वरांजलि सेवा संस्थान के माध्यम से औरंगाबाद के भी चौक चौराहों पर लावारिस दिव्यांग जनों को भोजन देकर मानवीय संवेदनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है । दानी बिगहा इलाके में रहने वाले दिव्यांग जनों को भी कंबल प्रदान किया गया है।
भक्त राजेश चौधरी ने कृष्ण भगवान पर केंद्रित भजन अरे द्वारपालों सुदामा से कह दो प्रस्तुत किया। सत्संगी जयेंद्र शर्मा ने संस्था के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर हम सभी सत्संगी भाई-बहन लावारिस दिव्यांगजनों की सेवा का संकल्प लेते हैं। पुजारी अजय पांडे ने कहा कि जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत नेपाल सीमा एवं उत्तर बिहार क्षेत्र में संस्था द्वारा 14 नवंबर 2012 से नियमित रूप से ऐसे लोगों को सेवा दी जाती है। मुख्य पुजारी राम प्रसाद पांडे ने कहा कि औरंगाबाद में भी ऐसे लोगों की सेवा के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, यह एक सराहनीय कदम है। वीर बजरंग बली ,शनिदेव एवं राधा कृष्ण की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सूर्यपुत्र शनिदेव महाराज की जय, हनुमान जी महाराज की जय, जय श्री राम, कृष्ण भगवान की जय ,राधिका सरकार की जय, आदि नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। इस मौके पर अंजु देवी,चंद्र कांति देवी, संपत सिंह ,लखन प्रसाद, शंकर चौधरी ,मनोज राम, बबलू सिंह, बिरजा यादव,महेंद्र शर्मा एवं दिव्यांग समाजसेवी भाई रमेश यादव की भूमिका सराहनीय रही।शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा भक्त जनों को हनुमान चालीसा द्वारा सम्मानित किया गया और शाकाहार को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। संस्था के संरक्षक फौजी विद्यासागर राणा और वर्ल्ड मीडिया विजन के निदेशक राजेश गुप्ता की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।