Home न्यूज भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर जगह-जगह स्वास्थ्य जांच शिविरि आयोजित,...

भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर जगह-जगह स्वास्थ्य जांच शिविरि आयोजित, हुआ निशुल्क इलाज

चकिया। लालबाबू
बीजेपी के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नौ दिवसीय कार्यक्रम के आठवें दिन गुरुवार को अधिकतर जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी के निर्देश के आलोक में पूरन छपरा मंडल के उतरी गवन्द्रा शक्ति केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंकेश्वर सिंह ने की।
शिविर में डॉ राकेश कुमार व डॉ राजन तथा डॉ दीपेंद्र कुमार ने अलग अलग रोग से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की एंव आवश्यक परामर्श दिया तथा पैथोलॉजी के अलावा दवा भी वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के वरीय नेता ने कहा कि निरोग काया जीवन की बड़ी दौलत है तथा स्वस्थ काया में ही सुन्दर मन निवास करता है। इस लिए स्वास्थ्य के प्रति आम जन को जागरूक रहना चाहिए। उक्त सभी बातों को ध्यान में रख कर पार्टी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर जगह-जगह लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ आज के भागदौड़ भरी जिंदगी बीमारी का मुख्य कारण है जिसके कारण लोग बीपी-डायबिटीज आदि का तेजी से शिकार हो रहे हैं। निरोग रहने के लिए
व्यायाम अतिआवश्यक है। इसके लिए सुबह से उठकर प्रति दिन प्राणयाम, योगासन करने से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी व जिला प्रभारी रक्सौल वीरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा,हरिशंकर ठाकुर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष विपिन कुशवाहा बूथ अध्यक्ष रमेश गुप्ता शक्ति केंद्र प्रमुख अमोद साह कार्यक्रम प्रभारी मुकेश तिवारी तथा अनिल सिंह, बद्री दास, पारस कुशवाहा, रामाकांत तिवारी, कृष्णा ठाकुर, विजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleऐसे कैसे अपराध रूकेगा एसपी साहेबः आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड में अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर’, 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Next articleछत से गिरकर विवाहिता की मौत, बीजेपी आईसेल नेता राहुल मोदनवाल की थी पत्नी