मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मुफस्सिल थाना परिसर में रस्मी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि हमें सरदार पटेल के आदर्शों व जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों में सत्येन्द्र सिंह, पीएन यादव, सौरभ कुमार, रंजन कुमार, प्रवीण कुमार, शशिभूषण कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।