Home न्यूज नीतीश कुमार को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी मनोस्थिति पर...

नीतीश कुमार को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी मनोस्थिति पर आज बिहार की जनता हंस रही: प्रशांत किशोर

मोतिहारी। अशोक वर्मा
जन सुराज के मोतिहारी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला प्रवक्ता रवीश कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री का जिस प्रकार प्रकार प्रकार का हास्यास्पद बयान आ रहा है उस दौर में जनसुरज के संस्थापक और पदयात्रा में रिकॉर्ड बनाने वाले प्रशांत किशोर ने पटना में आयोजित बृहद प्रेस सम्मेलन में कहा कि जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार‌ पिछले कुछ महीनों से अनाप – शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। कई अवसरों पर दिए गए उनके बयान से उनकी मनोस्थिति का पता लगता है । वे डिल्यूजनल हो गये है।
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले नीतीश कुमार रविवार को नवादा जिले में पीएम मोदी की जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में 4000 से ज्यादा एमपी होने की बात कह दी। सीएम के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप कल की बात मत कीजिए कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सिटिंग मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा और इस तरह के उदहारण का प्रयोग मंच पर करे ऐसा आज तक कोई उदाहरण नहीं दिखता। ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोदशा क्या है? नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं। नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बोल क्या रहा हूं। बिहार की जनता हंस रही है। नीतीश कुमार के राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है तो जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लें।

Previous articleन बैंड-बाजा न बराती, दुनिया के सबसे सबसे ऊंचे शिव मंदिर में शादी, बीपीएससी शिक्षक मुन्ना कुमार ने पेश की अनोखी मिसाल
Next articleप्रमण्डलीय आयुक्त ने की पूर्वी चम्पारण एवं पश्चिमी चम्पारण में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा