Home न्यूज कृषि विकास समिति के मुर्गी पालन प्रशिक्षण अंतर्गत प्रदर्शन इकाई का नाबार्ड...

कृषि विकास समिति के मुर्गी पालन प्रशिक्षण अंतर्गत प्रदर्शन इकाई का नाबार्ड डीडीएम ने किया शुभारंभ

मोतिहारी। अशोक वर्मा

नाबार्ड प्रायोजित एल.ई.डी.पी कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक विकास समिति, मोतिहारी द्वारा छौड़ादानो प्रखण्ड के हिरमनी पुरूषोत्तम में संचालित मुर्गी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक लघु प्रदर्शन इकाई की स्थापना का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम आनंद अतिरेक ने किया। डीडीएम आनंद ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नाबार्ड का ये कार्यक्रम तभी सफल होगा जब ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मुर्गी पालन को एक रोजगार के रूप मे अपनाएँगी और अपने जीवन स्तर में सुधार लाएँगी। उन्होंने ये भी बताया कि कृषक विकास समिति इच्छुक महिलाओं को बैंक से ऋण प्राप्त करवाने में भी पूर्ण सहयोग करेगी।

कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शन इकाई का मुख्य उद्देश्य जिले के लोगों में मुर्गी पालन से होने वाले फ़ायदों के बारे में संदेश पहुंचाना है। डीडीएम आनंद ने उद्गाठन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया ग्रामीण लोगों का जीवन स्तर तभी सुधरेगा जब वे कृषि के साथ साथ मुर्गी पालन या पशु पालन को भी अपनाएँगे। ज्ञातव्य है कि नाबार्ड छोटे छोटे कई प्रकार के उद्योगों पर निःशुल्क प्रशिक्षण करवाता है जिससे कि किसान कृषि के साथ साथ छोटे छोटे उद्योग भी शुरू कर सकें। कार्यक्रम में प्रशिक्षक समशीर आलम, सीआरपी अफशाना खातून, जयनारायण राय संत लाल कुमार गुप्ता, ईत्यादि महिलाओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.

Previous articleइंटर परीक्षाः परीक्षा केन्द्रों के आसपास रहेगी निषेधाज्ञा लागू, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे परीक्षार्थी
Next articleकल्याणुपर में डकैती मामले में फरार चल रहे दो सगे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार