Home न्यूज एमएस कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण कुमार के पुत्र ने नेशनल एलिजिब्लिटी परीक्षा...

एमएस कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण कुमार के पुत्र ने नेशनल एलिजिब्लिटी परीक्षा में जेआरएफ उत्तीर्ण कर जिले का नाम किया रोशन

मोतिहारी। एसके पांडेय
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार और महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के राजनीतिविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.सरिता तिवारी के सुपुत्र अभिनव कुमार मिश्र ने दिसंबर 2022 की नेशनल एलिजिब्लिटी परीक्षा में जे.आर. एफ.पास कर जिले का नाम रौशन किया है। विदित हो कि अभिनव ने भूगोल विषय से परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है।

 

फिलवक्त अभिनव प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में शोधछात्र के रूप में शोधकार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर उनके माता पिता सहित अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)एकबाल हुसैन,प्रो.(डॉ.)मृगेंद्र कुमार,प्रो.रेवती रमण झा ,प्रो.अमरजीत चौबे सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।अभिनव ने इस परीक्षा में निन्यानबे प्रतिशत से ऊपर परसेंटाइल प्राप्त कर एक कीर्तिमान कायम किया है।उनका लक्ष्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देना है।

 

Previous articleभाजपा ने आयोजित की अंबेडकर जयंती, लालबाबू सिंह ने सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को चादर भेंटकर किया स्वागत
Next articleमुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में संविधान निर्माता अंबेडकर की जयंती