मोतिहारी। एसके पांडेय
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार और महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के राजनीतिविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.सरिता तिवारी के सुपुत्र अभिनव कुमार मिश्र ने दिसंबर 2022 की नेशनल एलिजिब्लिटी परीक्षा में जे.आर. एफ.पास कर जिले का नाम रौशन किया है। विदित हो कि अभिनव ने भूगोल विषय से परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है।
फिलवक्त अभिनव प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में शोधछात्र के रूप में शोधकार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर उनके माता पिता सहित अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)एकबाल हुसैन,प्रो.(डॉ.)मृगेंद्र कुमार,प्रो.रेवती रमण झा ,प्रो.अमरजीत चौबे सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।अभिनव ने इस परीक्षा में निन्यानबे प्रतिशत से ऊपर परसेंटाइल प्राप्त कर एक कीर्तिमान कायम किया है।उनका लक्ष्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देना है।