Home न्यूज मोतिउर्रहमान मेमोरियलः कोलकाता को हरा दुर्गापुर की टीम बनी चैंपियन

मोतिउर्रहमान मेमोरियलः कोलकाता को हरा दुर्गापुर की टीम बनी चैंपियन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को मोतिउर्रहमान मेमोरियल पुरूष एवं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल मैच में दुर्गापुर की टीम ने कोलकत्ता टीम को 2-0 से पराजित कर दिया। दोनों टीमों की हौसला अफजाई करने पहुंची सिवान के पूर्व सांसद महरूम शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब ने खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पति व महरूम मोतिउर्रहमान साहब को खेल में काफी दिलचस्पी थी। ऐसे में हमे व फैसल रहमान साहब को भी काफी दिलचस्पी लेकर खेल को प्रश्रय देने की जरूरत है।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि खेल से जुड़कर आगे बढ़ने का अवसर सृजित होता है,जिसका बच्चे लाभ उठाकर देश दुनिया मे अपना नाम रौशन कर सकते है।खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।ऐसे में पढाई के साथ खेलना भी जरूरी है।

Previous articleसाउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर, टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या
Next articleबैन के बावजूद हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, इस मुस्लिम छात्र संघ ने की स्क्रीनिंग, हुआ विवाद