Home न्यूज भटहां में फर्जी आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर मामले में सोनपुर में गिरफ्तार जालसाजों...

भटहां में फर्जी आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर मामले में सोनपुर में गिरफ्तार जालसाजों को रिमांड पर लेगी मोतिहारी पुलिस

मोतिहारी । यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के भटहां में आरपीएफ के फर्जी ट्रेनिंग सेंटर के खुलासे के बाद सोनपुर में गिरफ्तार दो जालसाजों को मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी. दोनों से पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासे की संभावना है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सोनपुर रेलवे स्टेशन पर फर्जी टिकट कलेक्टर की गिरफ्तारी के बाद उनको छुड़ाने के लिए पैरवी करने पहुंचे डुमरियाघाट सेम्मुआपुर के दीपक तिवारी व कोटवा अमवा के सक्षम श्रीवास्वत पकड़े गये थे. दोनों ने खुलासे पर भटहां में संचालित आरपीएफ के फर्जी ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था.

वहां से आरपीएफ की वर्दी, बैच, स्टार के अलावा पिस्टल व 17 कारतूस बरामद हुआ था. ट्रेनिंग सेंटर के केयर टेकर सन्नी को भी गिरफ्तार किया गया था. जबकि मुख्य सरगना पप्पू कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर है. उन्होंने कहा कि पप्पू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तो चल ही रही है, साथ ही सोनपुर में गिरफ्तार सक्षम श्रीवास्तव व दीपक तिवारी को रिमांड पर लेने के लिए कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

उन्होंने बताया कि फर्जी ट्रेनिंग सेंटर से पकड़े गये सन्नी कुमार को भी सोनपुर रेल पुलिस रिमांड पर लेगी. ऐसी संभावना है कि तीनों से पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासा हो सकता है. बताते चले कि बेरोजगार युवकों को आरपीएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हे पहले ट्रेनिंग दी जाती थी, उसके बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर उन्हें विभिन्न स्टेशनों पर बहाल कर दिया जाता था. इस फर्जीवाड़े में पप्पू ने अकूत सम्पत्ति अर्जित की है.

Previous articleमोतिहारी पुलिस ने 10 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ तस्कर को दबोचा, घर में छुपाकर रखे थे ब्राउन सुगर व चरस
Next article118 फर्जी मतपत्र मिलने के कारण रामगढ़वा के बेला पैक्स का चुनाव रद