Home क्राइम मोतिहारी पुलिस ने की शराब तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 298 लीटर...

मोतिहारी पुलिस ने की शराब तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 298 लीटर विदेशी शराब समेत ट्रक चालक धराया

मोतिहारी। एसके पांडेय

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 298.50 लीटर विदेशी शराब जब्त की। मोतिहारी एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई ट्रक डुमरियाघट थाना क्षेत्र की तरफ से शराब की बड़ी खेप लेकर गुजरने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर एसपी ने चकिया एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करते हुए पुलिस टीम को उक्त मार्ग में सघन वाहन जांच करने और शराब तथा शराब तस्कर को पकड़ने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश पर पुलिस की टीम ने डुमरियाघाट पुल पर सघन वाहन जांच शुरू की।

इस दौरान एक मिनी ट्रक को उक्त स्थान से पुलिस के विशेष टीम ने पकड़ा, जिस पर 298.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। साथ ही ट्रक के ड्राईवर को भी पकड़ा गया। पकडे गए ट्रक ड्राईवर ने अपना नाम कमलेश कुमार ,पे- हरिंद्र महतो ,ग्राम दाउदपुर ,थाना पारु ,जिला मुजफ्फरपुर बताया। इसके साथ ही ड्राईवर से पूछताछ की गयी, जिसमें उसने शराब तस्करों के बारे में जानकारी पुलिस टीम को दी, जिसे पुलिस गुप्त रख कर तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है।

Previous articleरामगढ़वाः गांजा तस्करी मामले में 14 साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleचकिया में मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी गई 5 लाख रंगदारी, नहीं देने पर पूरे परिवार के सफाये की धमकी