मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के महुआवा थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की घटना का पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई पूरी नकद राशि ₹2,78,144, एक लैपटॉप,
घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल, पिस्टल, लोडेड देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दिनांक 12.12.2025 को शाम करीब 7ः20 बजे सूचना मिली कि ग्राम महुआबा चौक के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संचालक विजय कुमार एवं उनके भाई राजन कुमार पंडित से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ₹2,78,144 नकद और एक लैपटॉप लूट लिया। अपराधी उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर पश्चिम दिशा में ग्राम चन्द्रमण की ओर फरार हो गए। भागने के दौरान ग्राम चन्द्रमण सैनिक रोड के पास अपराधियों ने दो राहगीरों के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी भी कर दिया।
त्वरित पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल मनीष आनंद के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 घंटे के भीतर लूटकांड में शामिल सभी 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी
संदीप कुमार, पिता स्व. शम्भु प्रसाद यादव, निवासी बिन्दवासनी, थाना महुआवा, जिला पूर्वी चम्पारण।
अभिजीत कुमार, पिता स्व. लालबाबू प्रसाद, निवासी गुलरिया, थाना दरपा, जिला पूर्वी चम्पारण।
प्रशांत कुमार, पिता सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, निवासी पीपरा, थाना दरपा, जिला पूर्वी चम्पारण।
रमीज राजा, पिता रौफुल आजम, निवासी पीपरा, थाना दरपा, जिला पूर्वी चम्पारण।
मोहम्मद तोफीक हैदर, पिता मोहम्मद सलीम, निवासी पताही, थाना बैरगनिया, जिला सीतामढ़ी।
बरामदगी
पिस्टल – 01
लोडेड देशी कट्टा – 01
जिंदा कारतूस – 01
पिस्टल के खोखे – 02
अपाची मोटरसाइकिल – 01 (घटना में प्रयुक्त)
लैपटॉप – 01 (लूटा गया)
नकद राशि – ₹2,78,144
मोबाइल फोन – 05
घटना के समय अभियुक्त अभिजीत कुमार द्वारा पहने गए कपड़े व चप्पल
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
इस सफल अभियान में एसडीपीओ रक्सौल श्री मनीष आनंद के साथ महुआवा, छौड़ादानों, आदापुर, हरपुर, नकरदेई थानों के थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई, एसटीएफ मोतिहारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।
इस संबंध में महुआवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर करारा प्रहार हुआ है, वहीं आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।




























































