Home न्यूज मोतिहारीः पुलिस ने 30 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्करों...

मोतिहारीः पुलिस ने 30 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा, 8 पियक्कड़ भी धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के विरूद्ध आदापुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर 30 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्कर एवं शराब पीने के आरोप में आठ कुल 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में आदापुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में जामुन चौधरी, सारयामपुर बाजार, बाना आदापुर, लालवावु चौधरी, सा० रामपुर बाजार, थाना आदापुर, जिला पूर्वी चम्पारण,नरेश कुमार, सा० बड़ा औरैया, बाना आदापुर, जिला पूर्वी सम्पारण,रूदल महतो, सा० बड़ा ओरैया, थाना आदापुर, जिला पूर्वी चम्पारण, मुन्ना महतो, सा० बड़ा ओरैया, नाना आदापुर, जिला पूर्वी बम्पारण, चंदेश्वर प्रसाद, पुत्र कुड़िया, थाना महुआबा, जिला पूर्वी चम्पारण, संजय कुमार, सा० श्यामपुर बाजार, जाना आदापुर, जिला-पूर्वी लम्पारणा एवं दीपलाल प्रसाद, सा० सिरिसिया कला, थाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण,भूषण महतो, सा० सिरिसिया कला, थाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण एवं मुन्ना पटेल, सा० सिरिसिया कला, धाना आदापुर, हैं। पुलिस छापेमारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी रक्सौल,धर्मवीर कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष, आदापुर थाना,कन्हैया सिंह, चौकीदार भरत पासवान / हरिशंकर प्रसाद एवं मो० सगौर के आलावा सशस्त्र बल शामिल थे।

Previous articleमहिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला आयोजित
Next articleमोतिहारी पुलिस ने नवंबर में हत्या, चोरी व अन्य मामलों में की रिकार्ड 2433 गिरफ्तारियां, वाहन जांच से वसूल एक करोड़ से अधिक