मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पुलिस की टीम ने एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 56 लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में दहेज हत्या कांड में दो,महिला प्रताड़ना मामले में एक,हत्या के प्रयास मामले में तीन लोग भी शामिल है। इस दौरान सात वारंट मामलों के निष्पादन सहित आप्रेशन प्रहार के तहत वज्र टीम ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले से आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला है।
इस संबंध में एसपी मिश्रा ने बताया है कि पताही थाना पुलिस ने छापेमारी कर दहेज हत्या मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या के प्रयास मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है। पीपरा थाना क्षेत्र पुलिस ने भी हत्या के प्रयास के एक वांछित आरोपी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। जबकि हरसिद्धि थाना पुलिस भी हत्या के प्रयास मामले के एक आरोपी तो कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस ने छापेमारी में महिला प्रताड़ना के एक वांछित को गिरफ्तार किया है।