मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिया प्रखंड के कदमा पूर्वी गांव में आयुष पत्तल प्लेट उद्योग का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख विनय कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि बेरोजगार युवा उद्योग धंधा स्थापित कर मोटी कमाई कर सकते हैं।
उन्होंने संचालक संजय सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा सुदूर इलाके में प्लेट पता बनाने के काम शुरू होने से बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध होगा तथा अन्य युवक प्रेरित होंगे। वही प्रोपराइटर संजय सिंह ने बताया कि यहां सस्ता सुंदर और सहज दाम पर खाली गिलास मिलेगी
मौके पर सेमराहा पंचायत के उप मुखिया बृजेश सिंह ,राजेपुर पैक्स अध्यक्ष महेश प्रसाद ,राज बहादुर सिंह, राज नारायण सिंह, अशोक यादव, जितेंद्र सिंह, लालदेव यादव, तेज नारायण सिंह, मुजफ्फरपुर के इंजीनियर जुगनू, जगत नारायण सिंह आदि मौजूद थे।