Home न्यूज मधुबन के इस गांव में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मधुबन के इस गांव में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन अंचल के बहुआरा भान ग्राम में शनिवार को अतिक्रमणकारी पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि से बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया गया। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पकड़ीदयाल के आदेश पर यह कार्रवाई हुई।

 

सीओ चंद्रकांत सिंह ने बताया कि बहुआरा भान ग्राम में श्रीनारायण सहनी सरकारी1 डिसमिल जमीन पर एसबेसट्स का घर बना लिया था। जिसकी शिकायत बहुआरा भान ग्राम के ही नागा सहनी ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में की थी। परिवाद के आलोक में उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,एएसआई राघवेन्द्र कुमार,जयशंकर प्रसाद,जावेद आलम,रवि करण सहित महिला-पुरूष पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Previous articleमहात्मा गांधी केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बीटेक, बीएजेएमसी, बीकॉम में प्रवेश को इस तारीख तक करें आवेदन
Next articleरामगढ़वा पुलिस ने बाजार में छापेमारी कर जब्त की 38 लीटर देसी शराब, तस्कर फरार