मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बाइक चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं। लेकिन आदापुर पुलिस बाइक चोर पर मेहरबान है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि आदापुर थाना क्षेत्र के बैंक के पास से एक बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और बाद में चोर से पूछताछ के बाद उसे आदापुर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन आदापुर पुलिस बाइक चोर को जेल भेजने के बदले मेजबानी करते हुए छोड़ दिया। वहीं आदापुर पुलिस सत्यापन के बाद छोड़ने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है।
इस सबंध में आदापुर थाना अध्यक्ष डॉ राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बाइक चोरी के आरोप में पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था । लेकिन सत्यापन में चोरी की पुष्टि नही होने पर छोड़ दिया गया ।
बता दें कि क्राइम मीटिंग में एसपी थाना अध्यक्षो को बाइक चोरी का उदभेदन करने का सख्त निर्देश देते है । उसके बाद भी बाइक चोर पर थाना पुलिस इतना मेहरबान क्यों है कि ग्रामीण पकड़कर दिए और पुलिस थाना से ही छोड़ दिया।