बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी की रसोई की शुरूआत, डीएम कुंदन कुमार ने किया शुभारंभ, कही यह बात

    बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी की रसोई की शुरूआत आज से हो गयी है। दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियां करेंगी। दीदी की रसोई से मरीजों को निःशुल्क भोजन आदि तथा मरीजों के परिजनों, डॉक्टरों, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों को काफी कम दर पर भोजन आदि उपलब्ध होगा। दीदी की रसोई द्वारा मरीजों को मेनू के अनुसार प्रातः 08.30 बजे सुबह का नाश्ता दिया जायेगा। इसी तरह दोपहर 01.00 बजे भोजन, शाम 05.00 बजे शाम का स्नैक्स, रात में 07.00 बजे निःशुल्क भोजन दी जायेगी। इसके साथ ही मरीजों के परिजनों, डॉक्टरो, ट्रेनी एएनएम तथा अन्य कर्मियों के लिए भी काफी कम दर पर खाना की व्यवस्था की गयी है।

    जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज विधिवत फीता काटकर दीदी की रसोई का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी, एसीएमओ, डॉ0 रमेश चंद्रा, एमओआईसी, डॉ0 केबीएन सिंह, डीपीएम, जीविका, श्री आर के निखिल, वाईपी जीविका, श्री रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा दीदी की रसोई का निरीक्षण किया गया तथा डीपीएम सहित जीविका दीदियों से विभिन्न जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि रसोई में अच्छे तरीके से साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। खाना पूरी तरह से स्वच्छ पद्धति से बनना चाहिए। खाने-पीने की सामग्री उच्चतम क्वालिटी की होनी चाहिए।

    जिलाधिकारी ने कहा कि मेन्यू चार्ट के अनुरूप मरीजों को ससमय खाना उपलब्ध कराया जाय। किसी भी परिस्थिति में खाना वेस्ट नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। रसोई में लॉग बुक का संधारण किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि रसोई का संचालन करने वाली दीदियों को खाना बनाने हेतु अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जाय ताकि मेन्यू के अनुरूप स्वादिष्ट खाना मरीजों को मिल सके।

    उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था बनाये कि ससमय मरीजों को खाना उपलब्ध हो सके। ओपीडी, आईपीडी के डॉक्टरों, कर्मियों के साथ रसोई की दीदियों का समन्वय बेहतर हो ताकि यह पता चल सके कि किस समय में कितने मरीज के लिए खाना बनाना की आवश्यकता है।

    उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा विगत सप्ताह अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन तथा डीपीएम, जीविका को निर्देशित किया गया था कि अविलंब अस्पताल में दीदी की रसोई को फंक्शनल करें ताकि मरीजों, उनके परिजनों, डॉक्टरों, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों को स्वच्छ खाना आदि मुहैया करायी जा सके। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में डीपीएम, जीविका द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गयी और इसी का प्रतिफल है कि अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में आज दीदी की रसोई की शुरूआत हुई है।

    Previous articleसमाधान यात्रा का मकसद घूम-घूमकर विकास कार्यों का जायजा लेना, दूसरी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे : सीएम
    Next articleपूर्वी चंपारण के चकिया से मधुबनी तक जाने वाले एनएच-104 को फोर लेन बनाने की कवायद, इन जिलों को फायदा