Home न्यूज मोतिहारीः सीमाई शहर रक्सौल में कबाड़ व्यवसायी को बदमाशों ने हथियार के...

मोतिहारीः सीमाई शहर रक्सौल में कबाड़ व्यवसायी को बदमाशों ने हथियार के बल पर किया अगवा, फिर हुआ ये…

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल के कोयरिया टोला में दुकान खोल रहे कबाड़ व्यवसायी को बदमाशों नेे हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। व्यवसायी के अपहरण की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों की सूचना पर परिजन दुकान पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुट गई। प्रथम दृष्टया मामला जमीन रजिस्ट्री में रुपया का लेनदेन का बताया जा रहा है। पुलिस त्वरित करवाई करते हुए दो को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है। जिसके बाद पुलिस की दबिश के कारण अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी को मुक्त कर दिया है। पुलिस मुक्त व्यवसायी को बरामद करने में जुटी है। घटना रक्सौल थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। परिजनों ने आधा दर्जन लोगों को नामजद कर अपहरण की बात बतायी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक रक्सौल के कोइरिया टोला वार्ड नंबर-24 निवासी कन्हैया साह पिता मोहन साह की सैनिक रोड पर कबाड़ की दुकान है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे कन्हैया साह अपने घर से सैनिक रोड पर स्थित कबाड़ दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही कन्हैया साह दुकान पर पहुंचे। वहां पहले से अपराधी घात लगाकर बैठे थे। जहाँ तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर कबाड़ व्यवसायी का अपहरण कर लिया। अपराधी गाड़ी लेकर सैनिक रोड आसीपी के तरफ से भेलाही रोड की ओर फरार हो गए। पुलिस को परिजनों ने बताया की जोकियारी के रामवावु सिंह, सुजीत सिंह सहित के द्वारा अपहरण करने की बात बताई जा रही थी।

वही पुलिस के अनुसार जमीन रजिस्ट्री कराकर रुपया नही देने से प्रथम दृष्टया मामला जुड़ा हुआ लग रहा है। क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में आर्केस्ट्रा संचालक की बोलेरो ने युवक को कुचला, मौत
Next articleमकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन ने किया पतंगोत्सव का आयोजन