मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर के समीप एक युवक नशाखुरानी का शिकार हो गया। पीड़ित युवक मटियारिया विशुनपुरा गांव के स्व.मनईं महतो का पुत्र मंजीत कुमार(27) है। जिसका इलाज तुरकौलिया के एबी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह सब्जी मंडी से 86 हजार रूपया लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था।
लक्ष्मीपुर गदरिया के समीप से एक अपाची बाइक पर दो युवक उसका पीछा करने लगे। वह मुरारपुर के पास पहुंचा था उसी दौरान अपाची सवार युवकों ने धक्का मारकर गिरा दिया। उसी दौरान दोनों युवकों ने उसके मुंह पर नशीला पाउडर फेंका। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इसी दौरान पुलिस सड़क किनारे उसे देख इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई है। अस्पताल में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार पहुंच पीड़ित युवक से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि युवक का बैग, बाइक सहित अन्य सामान उसी जगह पड़ा था। मामले की तहकीकात की जा रही है।