Home न्यूज मोतिहारीः शार्ट सर्किट से लगी आग ,गैस सिलिंडर भी फटा, दो लोग...

मोतिहारीः शार्ट सर्किट से लगी आग ,गैस सिलिंडर भी फटा, दो लोग झुलसे

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा अंचल क्षेत्र की सिहासनी पंचायत के भेड़िहाडी गांव में सोमवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग से पांच फूस की आवासीय घर जल कर राख हो गयी । अगलगी में घर मे रखे एक गैस सिलिंडर भी फट गया । जिसके कारण दो ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए,जबकि करीब आठ लाख की सम्पति जल कर खाक हो गई । घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन बेतिया एमजे के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए ले गए ।

घटना की खबर ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय को दी ,जिसके बाद अग्निशमक वाहन को भेजा गया, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । अगलगी की घटना की पुष्टि करते हुए राजस्व अधिकारी किशोर राम ने बताया कि अगलगी का कारण बिजली के शार्ट सर्किट से है । जिसमें बिगू मियंा ,शम्भू राम,कपिल राम,राम कुमत राम,मठ राम,जय राम राम का फॅूस का घर जल गया । अगलगी के दौरान बिगू मिया के घर मे रखे गैस सिलिंडर भी फट गया ।

जिसमे दो ग्रामीण नरेश यादव व धर्मेद्र सहनी गंभीर रूप से झुलस गया ,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया एमजेके अस्पताल में भेजा गया है । वही अगलगी में घरों में रखे गहने, कपड़ा, अनाज व 10 बकरियां जल गए । अग्निकांड की खबर मिलते ही रामगढ़वा प्रमुख पति विशाल गुप्ता,उप प्रमुख अरविंद पांडेय ,पंसस अंजय प्रसाद व सत्य प्रकाश पहुंच कर निजी कोष से तत्काल राहत मुहैया कराया । अंचल अधिकारी राजा कुमार ने बताया कि पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराई जा रही है!

 

Previous article22 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा उत्सव
Next articleमोतिहारीः प्रगति यात्रा के दूसरे दिन सीएम नीतीश ने मोतिहारी में कई योजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास, दी 201 करोड़ की सौगात