Home न्यूज मोतिहारीः बर्फ फैक्ट्री में धमाका, मालिक के पुत्र की मौत, 2 मजदूर...

मोतिहारीः बर्फ फैक्ट्री में धमाका, मालिक के पुत्र की मौत, 2 मजदूर जख्मी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बर्फ फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो मजदूर जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. धमाके के वक्त फैक्ट्री में मालिक का बेटा पवन सहनी और दो मजदूर मौजूद थे. पवन की मौत हो गई जबकि दोनों मजदूर घायल हैं और उनका इलाज सुगौली सीएचसी में चल रहा है.

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का छप्पर उड़ गया. आसपास के लोगों ने पहले इसे हाईवे पर टायर फटने की आवाज समझा. धमाके से इलाके में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई. ’घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी जैसे ही धमाके की हकीकत सामने आई, आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. कुछ ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Previous articleबंगाल में वक्फ कानून की आड़ में राजनीतिक हिंसा: लाख टके का सवाल-हिंसा क्यों हुई, और रोकी क्यों नहीं गई?
Next articleचैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 141 वीं नारायणी गंडकी महाआरती