Home न्यूज मोतिहारीः अर्धनिर्मित घर में धमाके से मचा हड़कंप, एफएसएल की टीम के...

मोतिहारीः अर्धनिर्मित घर में धमाके से मचा हड़कंप, एफएसएल की टीम के साथ पुलिस तैनात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के कुण्डवा चैनपुर के जटबलिया गांव में एक बंद अधनिर्मित घर में जोरदार धमाका होने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. वहीं, जोरदार धमाके के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसके बाद एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. बताया जाता है कि कपिल देव दुबे का घर काफी दिनों से बंद था. उसी बंद घर में जोरदार धमाका होने के बाद काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. बताया जा रहा है कि कपिल देव दुबे अपना घर बंद कर के कहीं चले गए थे। आखिर धमाके का मुख्य कारण क्या रहा है, इसकी भी पुलिस पड़ताल कर रही है. साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया है.

पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. लेकिन स्थानीय लोग यह बता रहे हैं कि कपिल देव दुबे अपने घर को बंद करके काफी दिनों से यहां नहीं रह रहे थे, लेकिन धमाका इतना जोरदार हुआ कि घर के ईंट और चौखट दरवाजे भी उखड़ गए. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है कि आखिर इस धमाके का क्या कारण रहा है. यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है. देखना होगा कि आगे की पड़ताल के बाद इस मामले में क्या खुलासे होते हैं.

Previous articleरामगढ़वा टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक व डीएसडी ठेकेदार गिरफ्तार
Next articleमोतिहारी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराली फरार