मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना क्षेत्र के रायपट्टी भटहां में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए है। स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना 112 की पुलिस को दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। बता दें कि मझौलिया थाना के रुलही गांव निवासी बालेसी यादव की पुत्री कि शादी सुगौली थाना के भटहां रायपट्टी निवासी वासुदेव यादव के पुत्र शिव यादव से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। पूछताछ के दौरान मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि मेरी बहन को गला दबाकर पलंग पर सुला दिया गया है। वहीं, जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में नोंक-झोंक भी हुई थी। जिसके बाद यह घटना घटी। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और साथ ही ससुराल वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी हो रही है। आरोपी ससुराल वाले को जल्द से जल्द पकड़ कर पूछताछ की जाएगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा भी तब्दील की जाएगी।