चकिया। लालबाबू
विगत वर्ष 25 मई को जिला के चर्चित सोना लूट कांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कांड में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे दोनों बदमाश की पुलिस को शिद्दत से तलाश थी। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जिला मुजफ्फरपुर के थाना साहेबगंज के गांव बैधनाथपुर करनौल निवासी मुन्ना कुमार तथा दूसरी की पहचान इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव माधोपुर हजारी का रहने वाला विकास कुमार राय उर्फ़ विकास कुमार के रूप में बताई गई है। प्रशिक्षु एएसपी शरथ आरएस ने गुरुवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरन छपरा बाजार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में एक टेंपो पर सवार दोनों बदमाश उतरकर भागने लग,े जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि पकड़ा गया दोनों सोना लूट कांड में शामिल था तथा दोनों की तलाशी लेने पर आधा दर्जन जिंदा कारतुस के साथ एक देशी पिस्टल तथा दुसरे के पास से एक देशी कट्टा व तीन कारतूस कमर से जबकि एक किलो एक सौ ग्राम थैला में रखी चरस बरामद की गई। बताया कि पकड़ा गया विकास राय से पूछताछ के बाद निशानदेही पर इसके घर पर छापामारी कर जमीन खोद कर लूट का रखा गया 0.556 किलो ग्राम सोना तथा एक किलो 916 ग्राम दुकान का होल मार्का वाला आभूषण बरामद किया गया। उक्त लूट कांड में शामिल 15 बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है दो की अभी गिरफ्तारी हुई है जबकि दो अन्य मुकेश व लोकेश फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । वहीं बताया कि अभी तक लूटा गया कुल 2 किलो 94 ग्राम सोना जबकि 11 किलो 826 ग्राम चांदी का आभूषण के अलावा 14 लाख 60 हजार नगद रुपये की बरामद की गई है।
वहीं बताया कि गिरफ्तार कुख्यात विकास राय पर बिहार के भभुआ, सिवान, साहेबगंज एवं चकिया थाना में लुट पाट व आर्म्स एक्ट तथा कई संगीन मामला दर्ज है।
इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के अलावा पुअनि विश्वजीत कुमार तथा सअनि सुरेश कुमार डीपीसी राजेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा नंदलाल प्रसाद तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बताते चलें कि बीते 25 मई को शहर के केसरिया रोड स्थित देवीलाल ज्वेल्स में दिनदहाड़े दर्जनों की संख्या में आए बदमाशों ने धावा बोल लुट पाट किया था तथा दुकान का संचालन कर रहे एक दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिया था। पुलिस ने अविलंब मामले का उद्भेदन कर बारी बारी से पूर्व में संलिप्त पंद्रह बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है शामिल दो और की अभी गिरफ्तारी किया फरार दो और के लिए छापामारी जारी है।