Home क्राइम गई मासूम की जानः मोतिहारी में हर्ष फायरिंग ने ले ली बच्ची...

गई मासूम की जानः मोतिहारी में हर्ष फायरिंग ने ले ली बच्ची की जान, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, ऐसे हुई घटना

मोतिहारी। एसके सिंह
प्रशासन के लाख एहतियात बरतने के बावजूद शादी समारोह व पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला थमता नहीं दिखता। इस चक्कर में नाहक ही किसी की जान चली जाती है। इसके बाद जो कानूनी कार्रवाई होती है, वह तो दीगर बात है, मगर इस तरह की प्रवृति पर किस तरह रोक लगे, यह सोचने वाली बात है। आखिर ये कौन लोग हैं जो खुशी के माहौल को मातम में बदल देते हैं। अपनी खुशी के लिए किसी की जान लेना कहां की मानवीयता है। बहरहाल पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव में सोमवार देर शाम का बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया। उस पर मुकदमा होगा, सजा होगी, मगर इससे उस मासूम की जान तो नहीं लौट आएगी।

इधर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की देर शाम गोबरी गांव में बारात के परिछावन के दौरान हर्ष फायरिंग में गोबरी गांव निवासी शे. मोगल की 11 वर्षीय पुत्री नाजनी की मौत हो गई। पुलिस ने मृत बच्ची की मां अरमेरा खातुन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि डीएसपी सदर अरुण गुप्ता की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में गोबरी निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीतेन्द्र साह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक हथियार बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के गोबरी गांव में सोमवार की रात बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग में एक दस वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत बच्ची गोबरी गांव के शे.मोगल की दस वर्षीय पुत्री नाजनी है।सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कारवाई में जुटी है।

गोबरी गांव के परमानन्द साह के पुत्र व पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीतेन्द्र साह के भाई चन्दन कुमार की बारात नौतन थाना क्षेत्र के गहरी गांव के लिए निकल रही थी। बारात गांव के पंचायत भवन के समीप पहुंची थी,जहां दूल्हा का परिछावन किया जा रहा था और आर्केस्ट्रा भी चल रहा था। जिसमे कुछ लोग दनादन फायरिंग कर रहे थे।इस दौरान एक गोली वहां बारात देख रही बच्ची नाजनी को जा लगी।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की माने तो इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।खुशी का माहौल पलभर में मातम में तब्दील हो गया।

बताया जा रहा है कि कुछ शातिर लोगों ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से घटना स्थल के समीप एक मक्के की खेत में बच्ची के शव को छुपा दिया लेकिन इसकी सूचना किसी ने पुलिस के वरीय अधिकारी को दे दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।डीएसपी सदर अरूण गुप्ता ने बताया कि फायरिंग किसने की,आर्म्स किसका था और शव को किसने छुपाया इन सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Previous articleपटना में आयोजित भाकपा माले के लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली में भाग लेने कैडरों की रवानगी जारी
Next articleUnion Home Minister Amit Shah pay tribute to martyred in an attack in Pulwama