Home न्यूज मोतिहारीः बूढ़ी गंडक नदी के चार बालू घाटों की अगले 5 वर्षों...

मोतिहारीः बूढ़ी गंडक नदी के चार बालू घाटों की अगले 5 वर्षों के लिए हुई नीलामी, अवैध खनन पर लगेगी रोक

मोतिहारी। एसके पांडेय
पकड़ीदयाल के अंबे ट्रेडिंग कंपनी को जिले में बूढ़ी गंडक नदी के चार बालू घाटों की बंदोबस्ती दी गई। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बूढ़ी गंडक नदी के चार बालू घाटों को अगले 5 वर्षों के लिए मां अम्बे ट्रेडिंग कंपनी, पकड़ीदयाल को 92.22 लाख रुपए में बंदोबस्ती हुई है।

 

जिससे अब अवैध खनन पर रोक लगेगी। साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति शुरू हो जाएगी। इस संदर्भ में मोतिहारी खनिज विकास पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने बताया कि मोतिहारी जिला अंतर्गत इकाई 05 के बूढ़ी गंडक नदी के चिन्हित 04 बालु घाटों को अगले 05 वर्षों के लिए पकड़ीदयाल ा मां अम्बे ट्रेडिंग कंपनी को बंदोबस्त किया गया है।

चार बालू घाटों में बूढ़ी गंडक पकड़ीदयाल, मधुबन चकनिया घाट, चकिया बड़ा बालू घाट तथा सुगौली लालपरसा घाट शामिल है।

Previous articleप्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की एडमिशन टेस्ट में सफल छात्रों को मिला एडमिशन, सत्रारंभ 9 जनवरी को
Next articleवाल्मीकिनगर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर 112 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन