Home क्राइम मुफ्फसिल पुलिस ने चौकीदार के चंगुल से फरार होने वाले अपराधी को...

मुफ्फसिल पुलिस ने चौकीदार के चंगुल से फरार होने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस पर हमला की घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना कांड सं0-451/24 के फरार अभियुक्त शैलेन्द्र राय को ग्राम बासमन भवानीपुर में दिखने पर चौकीदार दिनेश राय के द्वारा उक्त अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया था।

परन्तु शैलेन्द्र राय के सहयोगियों द्वारा चौकीदार के चंगुल से छुड़ाकर भगा दिया गया। तत्पश्चात् पुलिस अभिरक्षा से भागे अभियुक्त शैलेन्द्र राय एवं उसके सहयोगियों के विरूद्ध काड दर्ज किया गया और फरार अभियुक्त शैलेन्द्र राय एवं उसके सहयोगी रामेश्वर प्रसाद चौरसिया को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्त शैलेन्द्र राय को पुलिस अभिरक्षा से भगाने में शामिल अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में शैलेन्द्र राय व रामेश्वर प्रसाद चौरसिया शामिल हैं। पुलिस की छापेमारी दल में जितेश कुमार पाण्डेय, डीएसपी सदर-2, पु०नि० अरशद रजा, अचल निरीक्षक, मुफ्फसिल अचल, मनीष कुमार, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, सुधीर तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, रिया जयसवाल, पंकज कुमार, गोपाल कुमार, रोहन कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

Previous articleआर्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त अपराध की योजना बनाते हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार
Next article66 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार