Home न्यूज राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो० हसन ईमाम उर्फ चांद विद्रोही...

राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो० हसन ईमाम उर्फ चांद विद्रोही ने बजट को बताया निराशाजनक, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो० हसन ईमाम उर्फ चांद विद्रोही ने कहा कि केंद्रीय बजट से बिहार को कुछ नहीं मिला। बिहार ने लोकसभा में 39 सीट देने के बावजूद भी बिहार को बजट में केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिला। बिहार के साथ छल हुआ है।

 

बिहार के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। यह बजट छात्र विरोधी है। किसान विरोधी है, गरीब विरोधी है, जनता विरोधी है। बेरोजगारी कम करने के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। रोजगार उत्पन्न करने वाला बजट नहीं है। बेरोजगारी बढ़ाने वाला बजट है। भाजपा ने फिर एक बार ठगने का काम किया है। बिहार को न तो विशेष दर्जा मिला, न ही पैकेज । यह बजट बिहार के लिए निराशाजनक बजट है।

Previous articleआदापुर में भोजपुरी सिंगर के कार्यक्रम में हाथ में हथियार चमकाते डांस करता नजर आया युवक, वीडियो वायरल
Next articleमोतीझील में शीघ्र बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, आमजन ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, डीएम ने बैठक कर दिये ये निर्देश