मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिया प्रखंड के नारायण बाजार पर प्रेप इंडियन स्कूल का उद्घाटन पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधा सर्वोत्तम धन है। अभिभावक अपने बच्चों को जरूर पढाये।यह स्कूल इलाके में सुगम तरीके से बेहतर शिक्षा देने में कामयाब होगा।
वही प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव, ने इसके उज्वल भविष्य की कामना की। उप प्रमुख विजय कुमार सिंह ने भी बेटा-बेटी को शिक्षित बनाने पर बल दिया। मौके पर पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद, कुशवाहा, संतोष कुमार, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार यादव,, अरविंद कुमार यादव, धीरेन्द्र कुमार, बिट्ट सिंह, रामाधार साह, समेत विद्यालय संचालक व शिक्षक मौजूद थे।