मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में अपराधियों ने ड्यूटी पर जाने के दौरान एक गेटमैन को गोली मार दी. पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल-सुगौली रेल खंड पर मसनाडीह हॉल्ट के समीप स्थित रेलवे समपार फाटक नंबर 14 ए के गैटमैन को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी गेटमैन को इलाज के लिए रक्सौल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीती रात की बतायी जा रही है.
जख्मी की पहचान रामगढ़वा प्रखंड के जैतापुर बिंद टोली के रहने वाले फिरोज आलम के पुत्र अंसारुल हक के रूप में की गई है. अंसारुल हक के पिता की हत्या भी वर्ष 2000 में गोली मारकर कर दी गई थी. अब बेटे को निशाना बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अंसारुल हक रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर स्थित गम्हरिया के नजदीक के समपार फाटक संख्या 14 ए का गेटमैन है.
वह बीती रात घर से ड्यूटी के लिए निकला था. उसी दौरान यह घटना घटी. गोली लगने के बाद अंसारुल ने सबसे पहले आरपीएफ को फोन किया. फिर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी अंसारुल को इलाज के लिए रक्सौल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गोली अंसारुल के पेट में लगी है.
इधर रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.जख्मी युवक अभी खतरे से बाहर है. उसका बयान नहीं मिल पाया है. अपराधियों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।