मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है। पुलिस ने 6 देशी आटोमेटिक पिस्टल, 73 जिंदा कारतूस, 5 मैगजीन सहित आर्म्स बनाने के उपकरण के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बड़ी खुलासा किया है। मोतिहारी सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में नगर थाना और कोटवा थाना पुलिस ने कार्रवाई किया है।
मोतिहारी सदर-1 सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि गांधी मैदान के पास आर्म्स तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना सत्यापन के बाद नगर थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच के दौरान बिना नम्बर के यामहा बाइक की जांच की गई। बाइक पर सवार तीन लोगों के पास से पुलिस ने दो देसी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक चाकू बरामद किया।
गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ किया तो बड़ी खुलासा हुआ। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने कोटवा, गोबिंदगज ,चकिया सहित कई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, 73 जिंदा कारतूस, 9 मैगजीन, 03 अर्धनिर्मित मैगजीन, तीन चाकू,06 मोबाइल, एक बाइक,ग्रेडर मशीन सहित समान बरामद किया।
अपराधियों की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र सोनू कुमार, अखिलेश राम उर्फ छोटू राम, शिवशंकर कुमार, रामबाबू कुमार व तुरकौलिया थाना क्षेत्र के दीपक कुमार शामिल है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है। छापेमारी टीम में नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, पुनि सतेंद्र कुमार सिन्हा, पुअनि करण कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।