Home न्यूज मोतिहारी के 130 वर्ष पुराने प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर में सामूहिक पूजनोत्सव

मोतिहारी के 130 वर्ष पुराने प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर में सामूहिक पूजनोत्सव

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के ठाकुरबारी मोहल्ले में 130 वर्ष पूर्व बने चित्रगुप्त मंदिर में इस वर्ष भव्य सामूहिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। पूजा स्थल पर यज्ञमान के रूप में विनय बर्मा, राधा रमण एवं अनिल वर्मा बैठे थे । प्राचीन चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति की पूजा विधि विधान के साथ हुई ।

इस अवसर पर हर उम्र के कायस्थ परिवार के लोग अपने इष्टदेव चित्रगुप्त की मूर्ति के समक्ष बैठकर कलम दवात कागज रखकर पूजा किये । इस वर्ष सबसे बड़ी विशेषता यह देखी गई कि छोटे-छोटे बच्चे भी बड़े ही भक्ति भाव से कागज लिए बैठे थे । मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल था। पूजा के बाद विनय वर्मा सहित सभी लोगो ने हवन कुंड में विधिवत हवन किया तथा संध्या समय भाई भोज मे शामिल हुये।

Previous articleयह संस्थान दिसंबर मे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर करेगा भव्य सम्मेलन
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में ज्वेलर्स दुकान में सेंधमार लाखों की चोरी