Home न्यूज विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी, बोले प्रभारी मंत्री-...

विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी, बोले प्रभारी मंत्री- अवैध प्राइवेट क्लिनिकों व नर्सिंग होम पर करें छापेमारी

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ललित कुमार यादव, मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं जिले में संचालित अन्य सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर सांसद, संजय जायसवाल, राज्यसभा सांसद, सतीश चन्द्र दुबे, विधायक, राम सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, श्री नारायण प्रसाद, विनय बिहारी, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रेणु देवी, भागीरथी देवी, रश्मि वर्मा, विधान पार्षद भीष्म सहनी, सौरभ कुमार सहित जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार, गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, ाजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा प्रभारी मंत्री को पूर्व के बैठकों में उठाये गये मुद्दों की कार्यवाही से अवगत कराया गया। साथ ही जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराया गया।

माननीय प्रभारी ने कहा कि जीएमसीएच सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की स्थिति त्वरित गति से सुधारने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संस्थानों में रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्त डॉक्टर, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। मरीजों तथा उनके परिजनों को दी जाने वाली दवाईयां तथा अन्य सुविधाएं उन्हें हर हाल में मयस्सर हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।

माननीय विधायक द्वारा उठाये गये मुद्दे पर उन्होंने निर्देश दिया कि वाल्मीकिनगर में सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स आदि की तैनाती की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि पर्यटन को लेकर बहुत सारे पर्यटक वाल्मीकिनगर में आते हैं, इस कारण यह अत्यंत ही आवश्यक है।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में किसी भी परिस्थिति में अवैध निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम का संचालन नहीं होने पाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। अवैध निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम के विरूद्ध नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाय तथा नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।

विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्य प्रगति संतोषजनक है। इसे और अधिक तीव्रता के साथ क्रियान्वित किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास का कार्य किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होना चाहिए। बाधित करने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय।

प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि सरकारी विद्यालयों का अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए विद्यालयों को अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाय। साथ ही भवनहीन एवं भूमिहीन विद्यालयों हेतु मिशन मोड में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय तथा भवन निर्माण हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण एवं उत्थान की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। किसानों का शोषण किसी भी परिस्थिति में नहीं होने पाएं, इसका विशेष ख्याल रखा जाय। किसानों के हितों की रक्षा के लिए एक समिति की गठन किया जाय, जो किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने में अहम भूमिका निभाएगी।

माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला बाढ़ प्रभावित जिला है, इसलिए बाढ़ निरोधी कार्य द्रुत गति से कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे भूमिदाता जो विद्यालय, अस्पताल, कब्रिस्तान आदि के लिए अपनी भूमि दान में देना चाहते हैं, उन्हें दान प्रक्रिया में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसे सुनिश्चित किया जाय। ऐसे भूमिदाता के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनसे भूमि ली जाय तथा उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया जाय।

माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। माननीय विधायक के प्रश्न पर उन्होंने निर्देश दिया कि उद्घाटन, शिलान्याय वाले स्थल पर विभागीय निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए शिलापट्ट का अधिष्ठापन कराया जाय। किसी भी माननीय के द्वारा इस प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए, इस हेतु कार्यकारी एजेंसी विशेष ध्यान देंगी।

माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों पर त्वरित गति से नियमानुकूल कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया गया कि दिये गये निर्देशों का विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप त्वरित गति से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ समीक्षात्मक बैठक समाप्त हुयी।

Previous articleमोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 82 शराब तस्करों व वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Next articleबेतिया में हर्षोंल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रभारी मंत्री ने मुख्य समारोह स्थल पर किया झंडोत्तोलन