मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूजह नेटवर्क
रक्सौल थाना क्षेत्र में हुई गृहभेदन की बड़ी घटना का पुलिस ने मात्र 36 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर एक सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। इस कार्रवाई में कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चोरी गए सोना-चांदी के कीमती जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना अंतर्गत कोईरियाटोला निवासी उदयबिहारी प्रसाद ने पिछले 17 दिसंबर को आवेदन देकर बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से सोना-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, पर्स आदि चोरी कर लिए गए हैं। आवेदन के आधार पर रक्सौल थाना कांड संख्या 534/25 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, मुख्य आरोपी धराया
थानाध्यक्ष पु०नि० अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी की गई। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर टुन्ना कुमार (पिता- सुनील महतो) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी स्वीकारोक्ति के बाद उसके घर से चोरी गए जेवरात बरामद किए गए।
टुन्ना कुमार की निशानदेही पर कोईरियाटोला बगीचा एवं अन्य स्थानों पर छापेमारी कर चोरी का सामान विभिन्न आरोपियों के पास से बरामद किया गया। इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामद सामान में सोने की हार, सोने का बड़ा लॉकेट (मंगलसूत्र),
घड़ी, दो मोबाइल फोन के साथ राजा कुमार,कृष कुमार, टेंगारी कुमार
मोहित कुमार, कन्हैया कुमार, सुमित कुमार, टुन्ना कुमार, सभी रक्सौल निवासी गिरफ्तार किए गए।
मुख्य आरोपी टुन्ना कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध रक्सौल थाना कांड संख्या 99/23 (चोरी) दर्ज है। छापेमारी दल में पु०नि० अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, रक्सौल, पु०अ०नि० कृष्णमुरारी, जितेंद्र कुमार, लालबहादुर राम
सशस्त्र बल, रक्सौल थाना पुलिस के अनुसार मामले में अग्रतर कानूनी कार्रवाई जारी है। इस त्वरित और सफल कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों में भय का माहौल बना है।





























































