बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बक्सर जिले के कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरिंयाव गांव निवासी चन्दन सिंह की हत्या क्रिकेट खेलने के दौरान नही हुई। बल्कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। आशिक को किशोरी प्रेमिका ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है। यह सब दूसरे प्रेमी अंकित के कहने पर नाबालिग प्रेमिका द्वारा किया गया। जिसकी पुष्टि बक्सर एसपी मनीष कुमार ने की है। पुलिस ने डीआईयू टीम की सहायता से दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं प्रेमिका किशोरी के यहां से वह पिस्टल भी बरामद हो गई है। जिससे चन्दन की हत्या हुई थी।
बता दें कि इसकी जानकारी एसपी द्वारा गुरुवार की दोपहर में दी गई। 18 अप्रैल को हुई गोली मार हत्या के मामले में 72 घण्टे के अंदर पुलिस ने मृतक की प्रेमिका को ढूंढ निकाला है। जिसने यह स्वीकार किया है कि उसी ने गोली मारकर अपने प्रेमी की हत्या की है। स्थानीय थाने के साथ मिलकर डीआइयू की टीम तकनीकी आधार पर जांच पड़ताल करना शुरू किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
एसपी ने बताया कि हत्या के मामले में यह बात निकलकर सामने आई है कि चन्दन की नाबालिग प्रेमिका से काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। लेकिन बीच मे उससे बात नही करना चाहती थी। जिसके लिए चन्दन सिंह द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। इसपर नाबालिग प्रेमिका का नया प्रेमी अंकित कुमार के कहने पर प्रेमिका ने स्कूल के पास चन्दन को बुलाया और गोली मार दी। बताया गया कि किशोरी को गोली चलाना अंकित ने ही सिखाया था। 18 अप्रैल को स्कूली बैग में पिस्टल लेकर पहुंची थी। पुलिस ने अंकित कुमार टुंडीगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं नाबालिग लड़की की निशानदेही पर स्कूली बैग से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि 18 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई थी। चन्दन के पिता उमरेश सिंह द्वारा तीन नामजदों पर थ्प्त् दर्ज भी कराया गया था। जिनके द्वारा गांव के ही आशीष यादव, पिता रामप्रवेश यादव, आनन्द यादव पिता- रामप्रवेश यादव एवं टूडीगंज निवासी अंकित कुमार सिंह, हत्या का आरोप लगाया था।
इस घटना को पुलिस अधीक्षक, बक्सर ने गंभीरता से लेते हुये एक टीम गठित कर काण्ड का उद्भेदन एवं काण्ड में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा-निर्देश दिये थे। जिसके नजदीक बुधवार को ही पुलिस पहुंच गई थी।