मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में प्यार में धोखा खायी किशोरी ने नदी में छलांग लगा खुदकुशी कर ली। किशोरी नदी में छलांग के पूर्व एक सुसाइड नोट रखकर गई। किशोरी मधुबन थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। किशोरी के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर आमलोगों की भीड़ के साथ साथ चकिया पुलिस भी घटना स्थल पर पहुचकर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुचकर उसकी खोज में जुटी है।
घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है। जब चकिया थाना क्षेत्र के बड़ाघाट पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी।पुलिस के बरामद सुसाइड नोट में युवती ने प्रेमी शिक्षक पर शारीरिक शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशोरी व उसके प्रेमी शिक्षक दोनों मधुबन से बड़ाघाट पुल पर पहुंचे थे । कुछ देर तक दोनों में बातचीत हुई। उसके बाद किशोरी ने पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। युवती के नदी में छलांग लगाते देख प्रेमी वहां फरार हो गया। पुलिस को मिले एक सुसाइ़ड में नोट युवती ने प्रेमी का नाम दिव्यांश उर्फ धीरज बताया है। साथ ही उस पर शाररिक शोषण सहित गंभीर आरोप लगा है। आरोपी शिक्षक एक कोचिंग संचालक बताया जा रहा है। पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी है।