Home न्यूज शराब तस्कर ने पुलिस रैली में शामिल चौकीदार की बाइक में मारी...

शराब तस्कर ने पुलिस रैली में शामिल चौकीदार की बाइक में मारी टक्कर, पुलिसकर्मियों समेत खुद हुआ जख्मी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में कहने को शराबबंदी है, वैसे शराब तस्करी का धंधा परवान पर है। इन तस्करां के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये पुलिस से उलझने में भी नहीं हिचकते। ऐसा ही मामला पताही से सामने आया है। बता दें कि
शराब तस्कर ने पुलिस सप्ताह पर निकली बाइक रैली में सबसे आगे की बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार दो चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामला पताही थाना क्षेत्र के चम्पापुर की बतायी जा रही है। रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने चौकीदार को स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए जख्मी दोनों चौकीदार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सप्ताह के अन्तर्गत पताही थाना की पुलिस ने प्रभारी थानाध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी। रैली में आगे-आगे चौकीदार मनोज राय और भरत राउत एक बाइक पर चल रहे थे। रैली सामान्य गति में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान चंपापुर-मिर्जापुर रोड पर विपरीत दिशा से बाइक पर आ रहे एक युवक ने पुलिस को देख तेज गति में बाइक लेकर आया और मनोज राय की बाइक में टक्कर मार दी।

सड़क पर बिखर गई शराब की बोतलें
टक्कर के बाद युवक के बाइक पर बंधे कार्टन से नेपाली शराब की बोतले सड़क पर बिखर गए। इधर टक्कर में चौकीदार मनोज राय और भरत राउत के साथ युवक भी जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान चंद्रकिशोर राय के रुप में हुई है।रैली में चल रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने तीनों जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से जख्मियों को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पताही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि पुलिस सप्ताह के तहत बाइक रैली निकली थी।

इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे युवक ने चौकीदार मनोज राय के बाइक में टक्कर मार दी।जो रैली के लिए बने पंक्ति में सबसे आगे चल रहे थे।जिसमें बाइक सवार युवक और दो चौकीदार जख्मी हो गए हैं।युवक को कस्टडी में ले लिया गया है और उसका इलाज कराया जा रहा है।

 

Previous article3 मार्च को होगा मोतिहारी शहर स्थित भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में ब्रह्मर्षि समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन
Next articleएक बार फिर मोतिहारी पहुंची एनआईए की टीम, चकिया व मेहसी के इन जगहों पर की पड़ताल