Home न्यूज 7 नवंबर यानी प्रथम अर्घ्य के दिन होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा...

7 नवंबर यानी प्रथम अर्घ्य के दिन होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर पटना पहुंचा

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को छटी माता ने अपने पास बुला लिया। अब वह सशरीर हमारे बीच नहीं रही, मगर वे अपने छठ गीतों के माध्यम से युगों तक गूंजती रहेंगी।
उनका पार्थिव शरीर बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. डिप्टी सीएम के साथ ही बिहार के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी. वहीं शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी माँ का अंतिम संस्कार 7 नवंबर को होगा.

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का पार्थिव शव बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. डिप्टी सीएम के साथ ही बिहार के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंली दी. वहीं शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी माँ का अंतिम संस्कार 7 नवंबर को होगा.
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का पार्थिव शव बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. डिप्टी सीएम के साथ ही बिहार के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंली दी. वहीं शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी माँ का अंतिम संस्कार 7 नवंबर को होगा. बहरहाल बिहार कोकिला के निधन से पूरा देश मर्माहत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टविट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Previous articleसदर व रक्सौल एसडीओ ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण, दिये ये निर्देश
Next articleशारदा सिन्हा के अनसुने किस्सेः छठ व बयाह गीतों की पर्याय शारदा सिन्हा अपने पहले ऑडिशन में हो गई थीं रिजेक्ट, फिर पति ने बढ़ाया हौसला और…