मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया में मंगलवार को नगर स्थित बीबीएस उत्सव पैलेस में स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा द्वारा मकर संक्रांति पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता,पदाधिकारी,गण्यमान्य व क्षेत्र की जनता शामिल हुई। इस दौरान विधायक स्वयं भोजन परोस रही थीं। लोगों का कुशलक्षेम पुछ रही थी, हर आने वाले अतिथि का स्वागत कर रहीं थी।
मौके पर बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान,ढाका विधायक पवन जायसवाल,पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह,पूर्व बिधान पार्षद सतीश कुमार,पूर्व बिधान पार्षद बब्लु गुप्ता,मोतिहारी मेयर प्रीति कुमारी,चकिया मेयर पवन शर्राफ,उप विकास आयुक्त शम्भूशरण पांडेय, मो०इशाक आजाद, पूर्व मुखिया गुडु खान समेत कई लोग उपस्थित थे।