Home न्यूज हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर पंहाड़पुर में निकली कलश जल...

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर पंहाड़पुर में निकली कलश जल यात्रा

मोतिहारी। एसके पांडेय
पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी नोनेया पंचायत के महतो टोला व मिश्र टोला गांव के मध्य स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में नव निर्मित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित करने एवं प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर बुधवार को कलश जल यात्रा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली गयी। जल यात्रा के आगे डेढ़ दर्जन घुड़सवार धर्म पताखा लेकर चल रहे थे।

 

बजरंग बली हनुमान की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश जल यात्रा में पांच सौ ग्यारह कन्याओं ने माथे पर कलश रख कर उक्त मंदिर से महतो टोला,मिश्र टोला, बरेव टोला,पश्चिमारी टोला,कचहरी टोला होते हुए नौरंगा टोला के पास गंडक मुख्य नहर पहुंच कर आचार्य नित्यानंद पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल बोझी कराया गया।इस दौरान घोड़े,गाजे बाजे के साथ जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र राममय बना रहा।राम भक्त हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को मूर्ति का नगर भ्रमण के उपरांत पूरे विधिविधान से किया जायेगा।

जिसके अवसर पर शुक्रवार को आयोजित जागरण क्रायक्राम में सुप्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे।मौके पर,यज्ञ के आचार्य नित्यानंद पांडेय,मुख्य यजमान चंद्रिका महतो डीलर,प्रमोद पांडेय,राजेश महतो,राजाराम महतो,रंजय मिश्र,जगदेव साह,विकास मिश्र,बैधनाथ महतो सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Previous articleजिला क्रिकेट लीग के उदघाटन मुकाबले में बेथल क्रिकेट एकेडमी विजयी, डीएम ने किया शुभारंभ
Next articleविकास कार्यों को लेकर नगर विधायक व नवनिर्वाचित मेयर आमने-सामने, मेयर ने विधायक पर किया करारा प्रहार, कही यह बात