मोतिहारी। एसके पांडेय
आदापुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत भैरवा टोला ढंगर टोली में जीविका के द्वारा गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार की पहल पर शुक्रवार को मध निषेध शराबबंदी एवं नशा मुक्त बिहार अभियान जन जागरुकता अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नशा से संबंधित बातों को विस्तार से बताया गया द्य इस कार्यक्रम में जीविका कर्मी आशीष कुमार ने बताया कि नशा के सेवन से स्वास्थ्य और घर दोनों बर्बाद हो जाता है द्य नशा से दूर रहने में ही सभी का भलाई हैं द्य जीविका दीदीयों ने एक अप्रैल से अपने गांव व टोलों को नशामुक्त बनाने के लिए एक अप्रैल से नशा मुक्ति अभियान छोड़ दिया है द्य 31 जुलाई तक चलने वाले इस नाश मुक्ति अभियान का लक्ष्य गांव व टोलों में प्रभात फेरी जागरुकता रैली, संध्या चौपाल, विशेष संकल्प सभा, ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को सभी प्रकार के नशा से दूर रहने की प्रेरित करना हैद्य आशीष कुमार ने यह भी बताया कि गांव व टोलों में पीको प्रोजेक्ट के माध्यम से नशा मुक्ति पर आधारित वीडियो दिखाया जाएगा साथ ही नुक्कड़ नाटक,रंगोली इत्यादि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मौके पर ललित कुमार यादव, ब्रजेश राम,समाजसेवी ताजेन्द्र राम, संतोष कुशवाहा, सी.ए.म निशा देवी, के एवं सभी जीविका दीदी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।