Home न्यूज जदयू के भीम चौपाल में अंबेडकर के बताये रास्ते पर चलने का...

जदयू के भीम चौपाल में अंबेडकर के बताये रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प, भाजपा को बनाया निशाना

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जदयू का अनुमंडल स्तरीय भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बाईपास रोड के समीप स्थित चकिया विवाह भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान सभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मध निषेध तथा जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

भीम संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीम राव अम्बेडकर द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का हर संभव प्रयास किया है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और अपनी सूझबूझ से बिहार के विकास को नई रफ्तार देकर विकास के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया है।

उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में लोगों को एकजुट करने का आह्वान भी किया।वहीं जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने भाजपा पर हिन्दू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने का आरोप लगाया। हमला करते हुए उसे समाज में विभेद पैदा करने वाला बताया। उन्होने ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए शीघ्र सरकार द्वारा कार्ययोजना बनाने की बात कही। इस मौके पर अपने संबोधन में केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने हेतु संकल्पित होने की बात कही . कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि , जिला अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियो ने रेलवे समपार गुमटी संख्या 137 ए के समीप स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Previous articleकृषि विज्ञान केंद्र, पीपराकोठी में 25 किसानों का एक्सपोजर विजिट, दी गई खेती व पशुपालन की जानकारी
Next articleउत्पाद पुलिस ने चकिया में छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची स्प्रिट बरामद की, माफिया में हड़कंप