मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
साइबर अपराधी रोज़ नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। अब साइबर ठगी के लिए न तो अंजान लिंक पर क्लिक करना ज़रूरी रह गया है और न ही ओटीपी साझा करना। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां साइबर बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल हैक कर उसके बैंक खाते से 1.37 लाख रुपये उड़ा लिये।
घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के खुरहिया गांव निवासी अजय कुमार प्रसाद के साथ पांच दिसंबर की शाम हुई। पीड़ित के अनुसार, शाम करीब छह बजे उसके मोबाइल फोन की स्क्रीन अचानक कुछ देर के लिए ब्लैक हो गई। थोड़ी देर बाद जब मोबाइल दोबारा ऑन हुआ, तो उसके फोन पर एक के बाद एक पैसे की निकासी से जुड़े कई मैसेज आने लगे। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक उसके बैंक खाते से कुल 1 लाख 37 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी।
पीड़ित ने बताया कि उसने न तो किसी अंजान लिंक पर क्लिक किया था और न ही किसी को ओटीपी दिया था। इसके बावजूद उसके खाते से रकम निकल जाना साइबर अपराधियों के नए और खतरनाक तरीके की ओर इशारा करता है।
घटना के तुरंत बाद अजय कुमार प्रसाद ने साइबर कैफे जाकर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसने साइबर थाना पहुंचकर पूरे मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस संबंध में साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर टीम द्वारा पूरे प्रकरण की गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने को दें।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि साइबर अपराधी लगातार अपने तरीके बदल रहे हैं और आम लोगों को पहले से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।




























































