Home न्यूज आदापुर जिला पार्षद पति की गिरफ्तारी मामले में एक थानेदार पर लगे...

आदापुर जिला पार्षद पति की गिरफ्तारी मामले में एक थानेदार पर लगे ये आरोप, एसपी ने दिये जांच के आदेश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आदापुर क्षेत्र संख्या 12 के जिला पार्षद पति की गिरफ्तारी के बाद एक थानेदार पर गंभीर आरोप लगा़ है। मिली जानकारी के अनुसार विधुत विभाग के जेई के आवेदन पर आदापुर थाना ने सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में पार्षद पति रमेश सिंह को रविवार सुबह गिरफ्तार कर मोतिहारी एससी/एसटी थाना लाया। जहां उन्हें हाजत में बंद किया गया था।

आरोप है,कि इस दौरान वहां आदापुर के पूर्व थानेदार व वर्तमान में बंजरिया थानाध्यक्ष पहुंचे और उन्हें हाजत से निकाल कर पार्षद पति के साथ गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी। जिला पार्षद पति ने आरोप लगाया है,कि बंजरिया थानेदार ने मेरा गर्दन भी दबाया।हालांकि इस मामले पर एससी/एसटी थाना के प्रभारी चंद्रिका व आदापुर थानेदार डॉ.राजीव नयन प्रसाद से जब पूछा गया तो वो कुछ भी बताने से इंकार किया।

बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि कोई अपराधी जब फंसता है,तो ऐसे ही बेबुनियाद आरोप लगाता है। वहीं इस संबंध में एमएलसी महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार लगातार जन प्रतिनिधियों को परेशान करते आ रहे हैं।

रमेश सिंह एक साफ छवि के जननेता हैं। संदीप कुमार जब आदापुर के थानाध्यक्ष थे तो उन्होंने इनके कारगुजारियों की पोल खोली थी।जिसके खुन्नस में वे अपने अधिकार क्षेत्र से निकलकर एससी/एसटी थाना में बंद जिला पार्षद पति रमेश सिंह को हाजत से निकालकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की है।जो गैर संवैधानिक व अमानवीय कृत्य है।उन्होने कहा कि सारे मामले को पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास रखा गया है।आशा है,कि जल्द ही मामले में कार्रवाई होगी।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार रमेश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें घटना को सत्य पाया गया, नतीजतन उनकी गिरफ्तारी हुई है। वहीं गिरफ्तार पार्षद पति द्वारा लगाए गए आरोप की जांच का जिम्मा रक्सौल डीएसपी चंद्रप्रकाश को दी गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleनहाते समय महिला का बना लिया न्यूड वीडियो, पांच साल तक करता रहा रेप, फिर हुआ ये
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में गले में फंदा डाल महिला ने की आत्महत्या