Home क्राइम सिवान में बोझा उठाने के बहाने अधेड़ करने लगा नाबालिग से दुष्कर्म...

सिवान में बोझा उठाने के बहाने अधेड़ करने लगा नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, चाकू से काटा प्राइवेट पार्ट

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीवान में 16 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म की कोशिश कर रहे युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव का ही है। वह खेत में दातून काटने गई थी। इसी दौरान आरोपी उसके पास पहुंचा और बोझा उठाने के लिए कहा। वह बोझा उठाने लगी तो आरोपी गंदी हरकत करने लगा। विरोध करने पर कहा कि दूसरे को 3 हजार रुपए दिया है। तुम ये 600 रुपए ले लो।जब वह नहीं मानी तो दुष्कर्म की कोशिश करने लगा तो नाबालिग ने उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया।
पूरा मामला एक फरवरी का सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में गुरुवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। किशोरी ने बताया की वह खेत में दातून काटने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान मेरे ही गांव के रहने वाले 45 वर्षीय दारोगा मियां ने उसे बोझा उठाने के लिए बुलाया। आरोपी ने दुष्कर्म करने की कोशिश की गई, हाथापाई के दौरान चाकू दरोगा मियां के प्राइवेट पार्ट पर लग गई। इसके बाद आरोपी बगल में पड़े लाठी लेकर उसे मारना चाहा। तब मैं वहां से भागी। आरोपियों ने कहा कि अगर यह बात किसी से बताई तो पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा।

घटना में दरौंधा थाने के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले से शिकायत मिली है। आरोपी दारोगा मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पूछताछ की जा रही है। किशोरी की मेडिकल जांच कराने की बात कही गई है। कार्रवाई चल रही है।

Previous articleनाबालिग को जबरने से उठाकर खेत में ले गये दरिंदे, एक करता रहा रेप, बाकी बनाते रहे वीडियो
Next articleसटहां बाबू टोला गांव में सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के घर से भीषण चोरी, नकदी व आभूषण समेत इतने की संपत्ति पार