Home न्यूज शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सीएम व...

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला फूंका

मोतिहारी। अशोक वर्मा
बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने नई शिक्षक नियमावली का विरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के निर्देश पर जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय के नेतृत्व में शिक्षक नियमावली 2023 जो नियोजित शिक्षक के विरुद्ध है, इसके खिलाफ बिहार के मुख्य मन्त्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मन्त्री का पुतला दहन मीना बाजार गाँधी प्रतिमा के सामने किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रखंड इकाई, जिला इकाई के पदाधिकारी के साथ सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

 

इनकी मांगों में राज्य कर्मी का दर्जा, स्थानांतरण, पुरानी पेंशन आदि शामिल है। प्रदर्शन एवं पुतला दहन में शामिल डॉ मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में आंदोलन का कार्य तैयार किया जा रहा है और बिहार सरकार के गलत निर्णय का,विरोध होगा।

Previous articleन्याय के साथ विकास के कार्य को दें सर्वाेच्च प्राथमिकता, नये डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिये ये निर्देश
Next articleपीपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने मनरेगा से बनने वाले बांध जीर्णोद्धार व प्लेटफार्म निर्माण का किया शुभारंभ