मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढवा थाना क्षेत्र की बैरिया पंचायत के जुमाई टोला में गुरुवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के धवल यादव की मौत हो गयी। भूमि विवाद की सूचना पर पहुंचे एसआई प्रमा यादव सदल बल पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस ने बताया कि प्रभु यादव व शंभु यादव तथा कवल यादव एवं धवल यादव के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था। जिस पर स्थानीय थाना ने दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई की थी।
इसके बावजूद शंभू यादव के पक्ष के लोग ट्रैक्टर लेकर जमीन जबरदस्ती जोतवाया जा रहा था। जबरदस्ती के दौरान धक्का मुक्की होने के कारण धवल यादव गिर गए थे! पुलिस ने अपनी गाड़ी से कवल यादव, धवल यादव व उनकी पत्नी को लेकर पीएचसी रामगढवा पहुंची। पीएचसी से धवल यादव को एंबुलेंस से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां धवल यादव को मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के विवाद की जानकारी है, जिस पर दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई कर दी गयी थी। लेकिन पता चला है कि दूसरे पक्ष शंभू यादव ने जबरदस्ती ट्रैक्टर बुलाकर जमीन जोतवा रहा था।
जिस पर गश्ती दल एस आई प्रमा यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम पहूची थी। दो दिन पूर्व चौकीदार जब 107 का नोटिस तामिला कराने गया था तो चौकीदार रामनारायण ने बताया कि धवल बुखार से पीडित था और शरीर बहुत गर्म था। इसके बावजूद तथ्य की तहकीकात निष्पक्ष रुप से की जाएगी और जांचो परान्त कार्रवाई होगी। वही शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सच्चाई का पता लगेगा।