मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने योजना व विभाग विभाग (एलईओ वन) के घूसखोर कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को दो लाख रिश्वत लेते मंगलवार सुबह राजा बाजार मोतिहारी से उनके किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया है . उन्होंने एक संवेदक से तीन लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी. संवेदक ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना मे की, जिसके बाद निगरानी की 11सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची. संवेदक संतोष कुमार ने राजा बाजार स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास पर जाकर जैसे ही रिश्वत का दो लाख रूपये थमाया, निगरानी की टीम ने उन्हे रंगेहाथ दबोच लिया. उनको लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिवान जिले के खुलासा चामू बाजार के रहने वाले है.
बताया जाता है कि कल्याणपुर के मननपुर में तीन करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. संवेदक संतोष कुमार यादव पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवा रहे है. प्राक्कलित राशि में 60 लाख का भुगतान करने के एवज में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने संवेदक से तीन लाख रूपये रिश्वत की माुंग की थी. तीन लाख रिश्वत नहीं देने के कारण उनके द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था. तंग आ कर संवेदक ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की.
सत्यापन के बाद निगरानी विभाग में उनके खिलाफ कांड संख्या 21-25 दर्ज किया गया. मंगलवार को संवेदक के साथ निगरानी विभाग के डीएसपी श्यामबाबू प्रसाद के नेतृत्व में टीम मोतिहारी पहुंची. कार्यपालक अभियंता को संवेदक ने आवास पर जाकर दो लाख रूपये रिश्वत दिया, जिसके बाद निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी कार्यपालक अभियंता को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा. छापेमारी में निगरानी के डीएसपी सतीशचंद्र माधव, सत्येंद्र राम के अलावा एएसआई रवि कुमार, मणीकांत कुमार सहित अन्य शामिल थे.