मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिस लकड़ी के कथित अपहरण का आरोप लगाते हुए पूर्व सैनिक ने रघुनाथपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। खबर सामने आने के बाद लकड़ी ने वीडियो जारी किया है। लड़की ने कहा मैं अपने प्रेमी से शादी की हूं, मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है। जो केस मेरे नानाजी द्वारा किया गया है। वह गलत है। मैं बालिग हूं, यह मेरा अधिकारी है, मैं किसी के साथ अपनी स्वेच्छा से रह सकती हूं। यह वीडियो अपने मर्जी से डाल रही हूं।
यह है मामला
पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना के रामनगर बनकट टोला की रहने वाली 22 वर्षीय प्रीति पहाड़पुर थाना क्षेत्र में अपने नाना के गांव आती जाती थी। इस दौरान नाना के बगल के गांव बथुआहा के बादल उर्फ विशाल से दो वर्ष पहले मुलाकात हुई, धीरे धीरे दोनों में प्रेम बढ़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे, इस बात की भनक प्रीति के नाना को लगी, इसको लेकर दोनों के परिजनों ने पंचायती भी किया, जिसके बाद प्रीति को उसके नाना गांव से लेकर मोतिहारी के रघुनाथपुर में अपने डेरा पर रखने लगे, ताकि दोनों का संबंध टूट जायेगा, लेकिन दोनों का प्यार जारी रहा। इस बीच प्रीति घर से कह कर निकली की वह बाजार जा रही है और घर वापस नहीं आई, जिससे बाद प्रीति के नाना पूर्व सैनिक शंकर राउत ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर पहाड़पुर थाना के बथुआहा गांव के परशुराम सिंह, बिट्टू सिंह व बादल सिंह उर्फ विशाल पर अपहरण का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
क्या कहते है एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ ने बताया की मामले की जानकारी हुई है। उसका जांच कराई जा रही है। वीडियो जारी करने की बात सामने आई है, यह बात लड़का-लड़की को सामने आ कर कहनी होगी।