मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना क्षेत्र में सोमवार की संध्या एक सनकी युवक ने लड़की को चाकू गोदकर मार डाला. चाकू मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. लड़की रामगढ़वा बाजार से सामान खरीदकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रामगढ़वा के मलाही टोला के पास युवक ने लड़की पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ना चाहा लेकिन अंधेरा होने के चलते वह भाग निकला। लड़की की उम्र 17-18 साल के करीब होगी.
सनकी युवक की कर ली गई पहचान
घटना के बाद स्थानीय लोग घायल लड़की को रामगढ़वा पीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद रामगढ़वा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई!. बताया जा रहा है कि सनकी प्रेमी युवक की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है!लड़की के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया.
लड़की रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नवकठवा गांव की रहने वाली थी.! प्रेम-प्रसंग में ही मर्डर किया गया है. फिलहाल दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था या पूरा मामला क्या है यह जांच के बाद पता चलेगा. अभी कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. घटना के बाद लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
युवक की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
इस पूरे मामले में रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया है कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाला जा रहा है.